Satna News : काम से निकाले गए कर्मचारी की करतूत, इंदौर जा रही भाजपा नेता की बस के डिस्पले पर लिखी गाली
सतना से इंदौर जाने के लिए सुखेजा ट्रेवल्स की एक बस खड़ी थी। बस के विंड स्क्रीन पर लगी एलईडी इमेज पर बस कंपनी के नाम और बस के दूरी के बजाय बस मालिक के सरनेम के साथ भद्दी गाली डिस्प्ले हो रही थी।
– ट्रेन में अग्निवीर सेना भर्ती के उम्मीदवारों की थी भीड़
ग्वालियर। गोंडावाना एक्सप्रेस से उस वक्त एक महिला यात्री नीचे गिर गई, वह ट्रेन से नीचे उतर रही थी। प्लेटफार्म पर गिरने के बाद पटरियों पर पहुंच गई। आरपीएफ के जवानों अग्निवीर सेना भर्ती के उम्मीदारों की भीड़ को हटाया और उसे पटरी उठाया। महिला को प्राथमिक उपाचर दिया।
सतना से इंदौर जाने वाली बस को जिसने भी देखा वह एक मिनट तक बस को निहारता रह गया। कोई ये देखकर हंसने लगा तो कोई दूसरा उसका वीडियो बनाने लगा। इस बस के मालिक भाजपा नेता सतीश सुखेजा हैं। मामले में मालिक ने थाने में इसकी शिकायत की है। मामला रविवार रात सतना बस स्टैंड का है।
सतना से इंदौर जाने के लिए सुखेजा ट्रेवल्स की एक बस खड़ी थी। बस के विंड स्क्रीन पर लगी एलईडी इमेज पर बस कंपनी के नाम और बस के दूरी के बजाय बस मालिक के सरनेम के साथ भद्दी गाली डिस्प्ले हो रही थी। गाली के साथ लिखा सुखेजा शब्द पट्टी के तौर पर लगातार चल रहा था। इसका पता न तो बस में बैठे ड्राइवर को था न ही आफिस में स्टाफ को। जब स्टैंड पर बस चर्चा का विषय बन गई तो फौरन बस मालिक ने डिस्प्ले बंद करवा दिया। इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाने पहुंचा मामला:
बस के डिस्प्ले में गाली प्रदर्शित होने की वजह किसी की शरारत थी या मालिक को बदनाम करने की सोची समझी साजिश, इसका पता नहीं चल सका। बस दर्ज कराते हुए आशंका जताई है कि ये उसके एक पुराने कर्मचारी (कंडक्टर) की शरारत हो सकती है। भाजपा नेता ने पुलिस को बताया कि उसके यहां सलमान खान नाम का एक कर्मचारी था, जिसे कुछ महीने पहले काम से हटा दिया था। डिस्प्ले का कोड उसे पता था। संदेह है कि उसने ही काम से हटाए जाने की बौखलाहट में कोड का इस्तेमाल कर डिस्प्ले से छेड़छाड़ की और उसमें गालियां लिखी हो। सतीश सुखेजा ने कोलगवां थाना में शिकायत