ग्वालियर में ट्रेन से उतरते वक्त प्लेटफार्म पर गिरी महिला, आरपीएफ ने बचाया

गोंडावाना एक्सप्रेस से उस वक्त एक महिला यात्री नीचे गिर गई, वह ट्रेन से नीचे उतर रही थी। प्लेटफार्म पर गिरने के बाद पटरियों पर पहुंच गई। आरपीएफ के जवानों अग्निवीर सेना भर्ती के उम्मीदारों की भीड़ को हटाया और उसे पटरी उठाया।

 

ट्रेन में अग्निवीर सेना भर्ती के उम्मीदवारों की थी भीड़

 

 

ग्वालियर। गोंडावाना एक्सप्रेस से उस वक्त एक महिला यात्री नीचे गिर गई, वह ट्रेन से नीचे उतर रही थी। प्लेटफार्म पर गिरने के बाद पटरियों पर पहुंच गई। आरपीएफ के जवानों अग्निवीर सेना भर्ती के उम्मीदारों की भीड़ को हटाया और उसे पटरी उठाया। महिला को प्राथमिक उपाचर दिया।

प्पर गत दिवस रात 10 बजे गोंडावाना एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पहुंची। इस ट्रेन सागर जाने के लिए अग्नीवीर सेना भर्ती के उम्मीदवार खड़े हुए थे। करीब दो हजार उम्मीदर प्लेटफार्म पर मौजूद थे। सामान्य डिब्बों से सहित स्लीपर क्लास में अग्निवीर भर्ती के उम्मीदवार घुसने लगे। ट्रेन एस-2 डिब्बे से एक महिला नीचे उतर रही थी। भीड़ में नीचे उतरते वक्त गिर गई और वह ट्रैक पर पहुंच गई। आरपीएफ के जवानों महिला को प्लेटफार्म के ट्रैक से उठाया। ट्रेन गिरने वाली महिला ने अपना नाम सुनीता शर्मा निवासी मेहगांव भिंड बताया। ये निजामुद्दीन से ग्वालियर से लिए एस-2 डिब्बे की 60 नंबर बर्थ पर सवार हुई थीं। वहीं दूसरी ओर एक और महिला फुटओवर ब्रिज पर बेहोश हो गई। बेहोश महिला पर आरपीएफ के जवानों की नजर पड़ गई। मौके पर पहुंचे। महिला उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल पहुंचा दिया।

 

एमआईसी सदस्य आज करेंगी समीक्षा

नगर निगम में लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग की एमआईसी सदस्य सुनीता कुशवाह बुधवार को बालभवन स्थित सभा कक्ष में दोपहर ढाई बजे जनकार्य विभाग की समीक्षा करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को भेजे गए एजेंडे में उल्लेख किया है कि सभी उपयंत्री अपने क्षेत्रों में किए जा रहे नवीन कार्यों की जानकारी दें। साथ ही भवन अधिकारी भवनों की अनुमति, पेंडेंसी के साथ ही शहर में विकसित किए गए पार्कों व प्रस्तावित नवीन पार्कों की जानकारी उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *