Bhopal Crime News: मनचलों ने पकड़कर खींचा तो अकेली भिड़ गई छात्रा, कर दी पिटाई
छात्रा का होगा सम्मान
छात्रा के पिता निजी व्यवसाय करते हैं। वह जहांगीराबाद स्थित कोचिंग क्लास अटेंड करने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी। पुलिस उपायुक्त साईं कृष्ण थोटा ने बताया कि मनचलों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाली छात्रा का भोपाल पुलिस द्वारा सम्मान किया जाएगा। अन्य छात्राएं भी इस घटना से सबक लेकर विपरीत परिस्थितियों में घबराएं नहीं और डटकर मुकाबला करें एवं पुलिस की मदद लेकर अपराध रोकने में सक्षम बनें।
पुलिस की चौकसी पर सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर एक बात सामने आ रही है कि जहां पुलिस वाहन चालकों के चालान काटने के लिए चेकिंग प्वाइंट लगाकर तैनात रहती है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए वह गायब मिलती है। कोचिंग संस्थान, कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान के बाहर पहले नजर आने वाली पुलिस की मैत्री और निर्भया पेट्रोलिंग की टीमें गायब हैं। पुलिस वेबसाइट पर नजर आने वाला पैनिक बटन भी हटा दिया गया है।