प्रधानमंत्री ने एमपी में 4.50 लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश, घर की मालकिन बनी लाखों बहनों को दी बधाई

PM Awas Yojana Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 4.50 लाख परिवारों को दीपावली पर गृहप्रवेश कराया। इन सभी के घर प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण) योजना में बनाए गए हैं।

PM Awas Yojana: सतना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 4.50 लाख परिवारों को दीपावली पर गृहप्रवेश कराया। इन सभी के घर प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण) योजना में बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था, जब धनतेरस पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीद पाते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे। लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है। मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को आज विशेष बधाई देता हूं, जो आज अपने घर की मालकिन बनीं हैं। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के माध्यम से 3.5 करोड़ परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित हैं, इसलिए गरीब की इच्छा, उसके मन और जरूरतों को सबसे ज्यादा समझती है। मुझे विश्वास है कि अब जब ये नए घर आपको मिल गए हैं, तो अपने सपनों को सच करने की नई ताकत भी मिली है, इसलिए, आज का दिन सिर्फ गृह प्रवेश का नहीं है, बल्कि घर में खुशियां, घर में नए संकल्प, नए सपने, नया उमंग और नया भाग्य, उसमें प्रवेश का भी है।

उन्होंने कहा, पहले अगर गरीबों के लिए घर घोषित होता भी था, तो उसे शौचालय अलग बनाना पड़ता था, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन के लिए अलग-अलग सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन आज सरकार की अलग-अलग योजनाएं शौचालय, बिजली, पानी और गैस जैसी जरूरी चीजों के साथ ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ को संपूर्ण बनाती है। हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसलिए, आज इतनी बड़ी संख्या में, ये घर बन रहे हैं।

मध्य प्रदेश में बनाए गए 30 लाख घर

प्रधानमंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं। अभी 9-10 लाख घरों पर काम चल रहा है। लाखों बनते हुए घर, देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं। हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसलिए, आज इतनी बड़ी संख्या में, ये घर बन रहे हैं। मध्य प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं। अभी 9-10 लाख घरों पर काम चल रहा है। लाखों बनते हुए घर, देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं।

टैक्स-पेयर को भी होती है 

उन्होंने कहा कि पहले की सरकार और हमारी सरकार में एक बहुत बड़ा फर्क है- पहले की सरकार गरीब को तरसाती थी, उसको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगवाती थी। लेकिन आज हमारी सरकार गरीब के पास खुद पहुंच रही हैं, हर योजना का लाभ गरीब को मिले इसलिए अभियान चला रही है। जब टैक्स-पेयर को लगता है की उसका पैसा सही जगह खर्च हो रहा है, तो टैक्स-पेयर भी खुश होता है, आज देश के करोड़ों टैक्स-पेयर को ये संतोष है कि कोरोना काल में, करोड़ों लोगों का पेट भरने में मदद करके, वो कितनी बड़ी सेवा का काम कर रहा है।

4 करोड़ गरीबों को मिला मुफ्त इलाज

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार का लक्ष्य नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ ही इस बात का भी है कि गरीबों के, मध्यम वर्ग के पैसे बचें, आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक करीब 4 करोड़ गरीब मरीज मुफ्त इलाज ले चुके हैं। इससे इन सभी परिवारों के हजारों करोड़ रुपये बचे हैं। पक्के घर, गैस, बिजली, पानी और मुफ्त इलाज ये सबको तेजी से मिले। अच्छी सड़के, अच्छे स्कूल, कॉलेज और अच्छे अस्पतालों तक सभी की पहुंच हो। गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर पहुंचे इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसे प्रयासों से किसान का, गरीब का जीवन आसान होगा, हम सभी विकसित भारत के निर्माण में जुटे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *