Ujjain Crime News : पैतृक संपत्ति विवाद में युवक को पिलाया एसिड, मौत से भड़के ग्रामीण

 

Ujjain Crime News :महिदपुर के भीमाखेड़ा में रहने वाले एक युवक की एसिड पीने से मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि जमीन विवाद में चाचा व अन्य पारिवारिक लोगों ने उसे जबरन 20 अक्टूबर को एसिड पिला दिया था। पुलिस ने आरोपितों से सांठगांठ कर युवक के स्वजन पर ही केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने टीआइ दिनेश भोजक को लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।

भीमाखेड़ा, महिदपुर निवासी आकाश माली बीकाम फाइनल ईयर का छात्र था। गत दिवस ग्राम भीमाखेड़ा के सरपंच पति राकेश माली व उनके बड़े भाई के बीच संपत्ति को लेकर हुए विवाद में फरियादी आकाश ने महिदपुर थाने में शिकायत की थी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि 20 अक्टूबर को उसके चाचा राकेश व अन्य लोगों ने उसे जबरन एसिड पिला दिया था। इस पर उसे आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया।

 

रविवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। गांव में शव के पहुंचने पर सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने भीमाखेड़ा चौराहे पर रास्ता जाम कर टीआइ दिनेश भोजक, आरोपित राकेश माली व उसकी पत्नी के खिलाफ आक्रोश जताया। मृतक के परिजन का कहना था कि थाना प्रभारी भोजक को निलंबित करने के बाद ही प्रदर्शन समाप्त होगा। लगभग 3 से 4 घंटे तक हुए प्रदर्शन के चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।

 

त्योहार के चलते कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी आरके राय व कैलाशचंद ठाकुर की समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने। लोगों की मांग थी कि टीआइ दिनेश भोजक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने के साथ ही बर्खास्त कर दिया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने टीआइ भोजक को लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *