खरगोन में दुर्घटनाग्रस्त पेट्रोल टैंकर में आग, इसे देखने पहुंचे 2 लोगों की मौत, 23 घायल
Petrol Tanker Accident Khargone Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बिस्टान थाना इलाके के अजगांव में पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 23 लोग घायल हो गए।
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बिस्टान थाना इलाके के अजगांव में पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 23 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक टैंकर सुबह करीब 5 बजे पलटा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे थे, इसी दौरान उसमें आग लग गई और वहां मौजूद लोग झुलस गए। इसमें दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि जहां पेट्रोल टैंकर पलटा वहां बिजली के तार थे, जिसमें स्पार्किंग के बाद उसमें आग लग गई और वहां खड़े ग्रामीण भी इस आग में झुलस गए।