Mandsaur News: दूषित पानी पीने से 200 लोग बीमार, शिविर लगाकर किया उपचार
ब्लाक मेडिकल ऑफिसर मेलखेड़ा ने बताया कि अभी तक शिविर में 140 लोगों का उपचार किया जा रहा है, संख्या बढ़ती है तो उनका भी उपचार करेंगे, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम गांव बरखेड़ा में लगी हुई है। जिसमें डा. आदित्य शर्मा व चिकित्सा स्टाफ शिविर में सेवाएं दे रहे हैं।
पीएचई विभाग के एसडीओ कोल द्वारा बताया गया कि कुएं का पानी खराब है जिसे बंद कर दिया गया है, पहले भी सैंपल लिया था एक बार फिर सैंपल लिया गया है। उसकी विस्तृत जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, अभी वर्तमान में सरपंच के कुए से पानी गांव में सप्लाई किया जा रहा है। वहीं गांव के सरपंच घनश्याम का कहना है कि 200 व्यक्ति बीमार हैं। सभी का उचित उपचार किया जाए।