भोपाल में विदेशी नागरिक से लूट दुर्भाग्यपूर्ण, लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व: मुख्यमंत्री
सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, मुरैना में डकैत की धमकी और लूट को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी नागरिक के साथ इस तरह की घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल होती है। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना सरकार का दायित्व है।
भोपाल में पुर्तगाली नागरिक नुनो रांड्रिक्स से हुई लूट की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में गंभीरता बरतने की जरूरत है, जिससे पुनरावृति न हो। इस पर भोपाल पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने बताया कि लूट के तीनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। नशे की हालत में तीनों ने राजधानी में भारत टाकीज के पास रविवार दोपहर पैदल जा रहे नुनो के साथ मारपीट और लूट की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी नागरिक के साथ इस तरह की घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल होती है। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना सरकार का दायित्व है। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने आवास से अलग-अलग मामलों के संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की।
पीएम आवास योजना में 66 लाख की गड़बड़ी, तीन पर एफआइआर
सतना जिले के नागौद तहसील के रहिकवारा गांव के 55 ग्रामीणों ने 18 अक्टूबर को कलेक्टर से शिकायत की थी कि उनके खाते से राशि निकाल ली गई, लेकिन आवास बने ही नहीं हैं। हर हितग्राही को इस योजना में एक लाख 20 हजार रुपये मिलते हैं। इस तरह करीब 66 लाख रुपये की गड़बड़ी का आरोप है।
मामले में सतना के जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि तीन आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें पूर्व सरपंच बलवेंद्र प्रताप सिंह, पंचायत समन्वयक राजेश्वर कुजूर और ब्रजकिशोर कुशवाहा शामिल हैं।
प्रदेश में अब कोई डाकू गिरोह नहीं, किसी की मनमानी नहीं चलेगी
65 हजार रुपये के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा उसे जमीन देने या फिर चांचौल के ग्रामीणों को कहीं और जाकर बसने की धमकी देने क मामले में मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में अब कोई डाकू गिरोह सक्रिय नहीं है। किसी का भी आतंक और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।