छठ पर यूपी-बिहार जाने रेलवे ने चलाई स्पेशल, फिर भी लगी लंबी वेटिंग

रेलवे ने छठ पूजा के लिए यूपी और बिहार जाने वाले लोगों को ट्रेनों की लंबी वेटिंग से राहत दी है। इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है तो वहीं पहले से चल रहीं साधारण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर राहत भी दी जा रही है

 

छठ पूजा के लिए यूपी और बिहार जाने वाले लोगों को ट्रेनों की लंबी वेटिंग से राहत दी है। इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है तो वहीं पहले से चल रहीं साधारण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर राहत भी दी जा रही है। रेलवे ने जबलपुर के यात्रियों को राहत देते हुए यहां से दानापुर, उधना, पुणे जाने के लिए छह से ज्यादा ट्रेनों को चलाया है। यह ट्रेन आज के साथ शनिवार और रविवार को भी चलेंगी। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ही यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ रही। अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर कोच की वेटिंग जहां 100 के ऊपर पहुंच गई तो वहीं एसी कोच की वेटिंग 40 के नीचे नहीं आई। इधर कई यात्रियों ने इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर ही अपना सफर किया।

उधना-दानापुर छठ स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-दानापुर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन जबलपुर के अलावा इटारसी, पिपरिया, कटनी एवं सतना स्टेशन से होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 09031 उधना – दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 को उधना से चली, जो शुक्रवार सुबह 9:30 पर जबलपुर पहुंची। यहां पर 10 मिनट रूकने के बाद कटनी 11:00 बजे, सतना 12:45 बजे और रात 11:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दानापुर से शुक्रवार रात 2:30 बजे उधना के लिए ट्रेन रवाना हुई, जो आज दोपहर 3:40 बजे जबलपुर पहुंचेगी । यहां से रवाना होकर ट्रेन अगली सुबह 5:10 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 22 कोच लगाए गए हैं।

 

मुंबई से जबलपुर होकर जाएगी दानापुर

रेलवे ने मुंबई से जबलपुर होकर दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के बीच चलेगी। वहीं एक स्पेशल ट्रेन को पुणे से दानापुर के बीच भी चलाया गया है। गाड़ी संख्या 01411 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को सीएसएमटी स्टेशन से सुबह 11:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगली सुबह 4:30 बजे जबलपुर आएगी और शाम पांच बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01412 दानापुर रेलवे स्टेशन से 30 अक्टूबर को रात 7:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 4:25 बजे, जबलपुर 7:00 बजे, इटारसी 10:40 बजे पहुुंचेगी। इसमें 16 सामान्य श्रेणी और दो पार्सल कोच लगाए हैं।

 

पुणे से दानापुर के लिए आज चलेगी ट्रेन

रेलवे ने पुणे से दानापुर जाने वालों को भी राहत दी है। यह ट्रेन जबलपुर होकर दानापुर और पुणे जाएगी। गाड़ी संख्या 01415 पुणे – दानापुर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात को पुणे स्टेशन से 12:10 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन आज जबलपुर 4:50 बजे, सतना 7:45 बजे आएगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01416 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 7:40 बजे, जबलपुर रात 10:15 बजे पहुंचेगी। यहां पर रूकने के बाद ट्रेन अगले दिन 4:30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 16 कोच लगाए गए हैं।

 

मुंबई से जबलपुर होकर जाएगी दानापुर

रेलवे ने मुंबई से जबलपुर होकर दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के बीच चलेगी। वहीं एक स्पेशल ट्रेन को पुणे से दानापुर के बीच भी चलाया गया है। गाड़ी संख्या 01411 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को सीएसएमटी स्टेशन से सुबह 11:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगली सुबह 4:30 बजे जबलपुर आएगी और शाम पांच बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01412 दानापुर रेलवे स्टेशन से 30 अक्टूबर को रात 7:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 4:25 बजे, जबलपुर 7:00 बजे, इटारसी 10:40 बजे पहुुंचेगी। इसमें 16 सामान्य श्रेणी और दो पार्सल कोच लगाए हैं।

पुणे से दानापुर के लिए आज चलेगी ट्रेन

रेलवे ने पुणे से दानापुर जाने वालों को भी राहत दी है। यह ट्रेन जबलपुर होकर दानापुर और पुणे जाएगी। गाड़ी संख्या 01415 पुणे – दानापुर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात को पुणे स्टेशन से 12:10 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन आज जबलपुर 4:50 बजे, सतना 7:45 बजे आएगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01416 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 7:40 बजे, जबलपुर रात 10:15 बजे पहुंचेगी। यहां पर रूकने के बाद ट्रेन अगले दिन 4:30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 16 कोच लगाए गए हैं।

 

इनमें लगाए अतिरिक्त कोच

– गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन में 1 से 30 नवंबर तक और गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अस्थाई कोच लगाया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में एक से 30 नवंबर तक और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 3 नवंबर से दो दिसंबर तक एक शयनयान श्रेणी का अस्थाई कोच लगाया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में भी एक से 30 नवंबर तक एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *