Vehicle Registration in Indore: चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे डीलर, बिना नंबर प्लेट के कर रहे डिलीवर
RTO Indore: नए वाहनों के पंजीयन कार्ड में लगातार देरी हो रही है। अब आरटीओ के पास खाली पंजीयन कार्ड आए हैं। जब कार्ड की प्रिंटिंग शुरू हुई तो पता चला कि डीलरों की तरफ से सर्वर पर अपडेट ही नहीं किया गया है।
त्यौहारी सीजन में जमकर वाहन बेचने वाले वाहन डीलरों पर आरटीओ की चेतावनी का असर नहीं हुआ है। डीलरों ने बगैर हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट के ही वाहनों की डिलिवरी कर दी है। जिससे पोर्टल पर पंजीयन का काम अधूरा हो गया है। इस कारण इनके रजिस्ट्रेशन कार्ड निकलने में देरी हो रही है।
बीते अगस्त में वाहन की पंजीयन की व्यवस्था डीलरों के पास चली गई है। तब से अब तक करीब 40 हजार वाहन बेचे जा चुके है, लेकिन करीब 15 हजार वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई है। जिन वाहनों पर यह प्लेट नहीं लगाई गई है, इनके रजिस्ट्रेशन कार्ड निकालने में परेशानी आएगी। पिछले दिनों आरटीओ प्रदीप शर्मा ने सभी डीलरों को पत्र भी लिखा था कि बिना नंबर प्लेट गाड़ी की डिलीवरी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं आया है।
यहां पर उल्लेखनीय है कि नए वाहनों के पंजीयन कार्ड में लगातार देरी हो रही है। अब आरटीओ के पास खाली पंजीयन कार्ड आए हैं। जब कार्ड की प्रिंटिंग शुरू हुई तो पता चला कि डीलरों की तरफ से सर्वर पर अपडेट ही नहीं किया गया है कि इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हैं कि नहीं। इस कारण इन वाहनों के पंजीयन कार्ड ही नहीं निकल पाए। शाखा प्रभारियों ने इसकी जानकारी आरटीओ को दी तो ताबड़तोड़ सभी डीलरों को पत्र जारी किया गया था।
उन्हें कहा गया है कि आप लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रहे हैं, जिससे दिक्कत हो रही है। जल्द ही सभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का विवरण अपलोड करें। हालांकि त्यौहारी सीजन में ज्यादा वाहन बिकने पर डीलर नंबर प्लेट नहीं लगा सके है।