Iztima in Bhopal: इज्तिमा में पहली बार नया प्रयोग, अलग-अलग नष्ट होगा 19 तरह का कचरा

वालंटियर्स को जारी होंगे आइडी कार्ड
आयोजन समिति द्वारा इज्तिमा परिसर की साफ-सफाई के लिए 400 वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई है। इन्हें आइडी कार्ड भी जा रही किए जाएंगे। इन वालंटियर को प्रशिक्षण भी दिया गया है। 20 वालंटियर पर एक ग्रुप लीडर होगा। जो इनके बीच समन्वय का काम संभालेंगे।
गीले कचरे से बनेगी खाद और बायो गैस
आयोजन स्थल पर निकलने वाला बचा हुआ खाना और अन्य गीले कचरे से खाद और बायो गैस बनाई जाएगी। पिछली बार इज्तिमा से निकले गीले कचरे से पांच टन जैविक खाद का निर्माण किया गया था। साथ ही 250 क्विंटल बायो गैस भी बनाई गई थी।

 

बीते दो वर्षों से भोपाल में इज्तिमा का आयोजन नहीं हुआ है। इसलिए इस बार आयोजन में शामिल होने के लिए लोगों में अधिक उत्साह है। वहीं आयोजन समिति भी कचरा और सीवेज के अलावा नए-नए नवाचार करने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *