Madhya Pradesh News: सलकनपुर में बनेगा दूसरा रोप-वे, भोजपुर और ओंकारेश्वर में भी पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री सलकनपुर में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने का पहले भी कह चुके हैं, इसीलिए पर्यटन बोर्ड की कार्ययोजना तैयार है। यह परियोजना 10 करोड़ रुपये से अधिक की होने के कारण संस्थागत वित्त से अनुमोदन मांगा गया है। अनुमोदन के बाद प्रस्ताव मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति के पास जाएगा। जहां से स्वीकृति के बाद निविदा निकालकर रोप-वे निर्माण और संचालन के आवेदन मंगाए जाएंगे। यह काम तेजी से पूरा करने की तैयारी है।
रोप-वे लगने पर पर्यटन बढ़ेगा
पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भोजपुर और बाहर ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में रोप-वे लगाए जाने से इन क्षेत्रों में पर्यटन बढ़ेगा। इन क्षेत्रों में अन्य पर्यटन सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।
इनका कहना है
भोजपुर, सलकनपुर और ओंकारेश्वर में पीपीपी मोड पर रोप-वे बनना है। इसकी कार्ययोजना तैयार है। 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना के लिए संस्थागत वित्त से अनुमोदन लेना होता है। प्रस्ताव भेजा है, वहां से अनुमोदन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।