इंदौर को फिर डरा रही पराली, सोयाबीन कटने के बाद प्रदूषण बढ़ने का डर

रात में बढ़ता है प्रदूषण

डा. वागेला ने बताया कि ठंड के मौसम में हवा भारी रहती है। दिन में धूप खिलने पर हवा में मौजूद प्रदूषणकारी तत्व वायुमंडल में चले जाते हैं लेकिन रात को यह नीचे रहते हैं। सुबह के समय प्रदूषण थोड़ा कम होता है। इसी तरह गर्मी के दिनों में में भी प्रदूषण में थोड़ी कमी आती है। हालांकि, सबसे शुद्ध हवा वर्षा काल में ही रहती है।

यह रहा बीते 15 दिनों में प्रदूषण का हाल –

 

15 अक्टूबर को 129 एक्यूआइ

16 अक्टूबर को 112

17 अक्टूबर को 122

18 अक्टूबर को 122

19 अक्टूबर को 102

20 अक्टूबर को 114

21 अक्टूबर को 110

22 अक्टूबर को 119

23 अक्टूबर को 202

24 अक्टूबर को 165

25 अक्टूबर को 262

26 अक्टूबर को 138

27 अक्टूबर को 145

 

28 अक्टूबर को 158

(आंकड़े प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *