कांग्रेस अपनी बी टीम के जरिए समाज में विद्वेष फैला रही – विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय और ग्रामीण निकाय में बडी संख्या में पिछडा वर्ग के युवा जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग की हमेशा चिंता की है। प्रदेश के 50 प्रतिशत से अधिक बूथ अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के हैं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा हर विधानसभा स्तर पर संपर्क अभियान चलाएं और नए युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोडें।
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक में संभागवार मोर्चा के गठन और पदाधिकारियों के प्रवास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं और पिछडा वर्ग के हित में लिए गए निर्णय हर बूथ तक पहुंचे, इस बात की चिंता पिछड़ा वर्ग मोर्चा को करना है। देश विरोधी ताकतें इंटरनेट मीडिया पर सामाजिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से काम कर रही है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा समाज के ऐसे वैचारिक युवाओं को जोड़े जो इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हो। उन्होंने आगामी समय में मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति बैठक और प्रशिक्षण वर्ग के बारे में विस्तृत चर्चा की।