रतलाम जिले में नवोदय विद्यालय की छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस कारण जानने में जुटी
बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया था भर्ती
विद्यालय के प्राचार्य एसएन पुरवार के अनुसार हमने शीघ्र ही छात्रा के स्वजन को सूचना देकर बुला लिया था। छात्रा को रतलाम लाने के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया था। अस्पताल में ही स्वजन देखरेख कर रहे थे, साथ ही विद्यालय के शिक्षक भी अस्पताल में उसकी देखरेख के लिए लगाए गए थे।
कारण सामने नहीं आया
छात्रा के जहर पीने का कारण सामने नहीं आया है। वह जहर कहां से लाई थी या विद्यालय में जहर कहां से पहुंचा, किन कारणों से उसने जहर का सेवन किया? आदि बिंदुओं को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कालूखेड़ा थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि छात्रा के कमरे से एक बोतल मिली है। उसने जहर क्यों पिया यह पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।