Gwalior Murder News: ग्वालियर में आठ हजार के लिए हत्या करने वाला रोते हुए बोला- गुस्से ने करा दिया दोस्त का कत्ल
आठ हजार रुपए के लिए नगर निगम कर्मचारी की हत्या करने वाले आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उसने दोस्त की हत्या करना स्वीकार कर दिया। वह रोते हुंए बोला- गुस्से में जिगरी दोस्त की हत्या कर डाली।
आठ हजार रुपए के लिए नगर निगम कर्मचारी की हत्या करने वाले आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उसने दोस्त की हत्या करना स्वीकार कर दिया। वह रोते हुंए बोला- गुस्से में जिगरी दोस्त की हत्या कर डाली। वह थाने में रो रहा था। उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गोला का मंदिर स्थित पिंटो पार्क इलाके के शिव कालोनी में रहने वाला विकास यादव नगर निगम कर्मचारी था। रविवार शाम को घर आया। रात को अपनी पत्नी अलका के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर उसके देस्त मंतोष उर्फ विकास का काल आया। उसने फोन काट दिया। इसके बाद लगातार उसके फोन आते रहे, जब उसकी पत्नी ने फोन उठाने को कहा तब उसने फोन उठाया। फोन पर दोनों के बीच बहस होने लगी। सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा ने बताया कि बहस होने के दौरान ही मंतोष ने उसे बाहर बुलाया। लेकिन काफी देर तक वह बाहर जाने से इंकार करता रहा। काफी देर बाद होने के बाद वह बाहर पहुंच गया। पीछे-पीछे उसकी पत्नी भी पहुंच गई। यहां भी बहस हुई, इसी दौरान मंतोष ने कट्टा निकाला और सीने पर कट्टा रखकर फायर कर दिया। गोली विकास को लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपित भाग गया। पत्नी की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग आ गए। अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। पुलिस आरोपित के घर भी पहुंची, लेकिन वह गायब मिला। पुलिस ने उसे भिंड से दबोच लिया। दो दिन पहले उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से वह कट्टा भी बरामद हो गया है। जिससे उसने गोली मारकर हत्या की थी।