बिलासपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में नहीं हो रही डिलवरी,सभी बीएमओ को नोटिस
निजी अस्पतालों से आ रहे अधिक क्लेम
सीएमएचओ डाक्टर अनिल श्रीवास्तव के अनुसार आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों में ज्यादा क्लेम हो रहा है, जबकि वहां पैकेज अधिक है। शासकीय अस्पताल में 166 प्रकार की इलाज की सुविधा देने के बाद भी क्लेम शून्य है। इससे पहले भी कई बार चारों ब्लाक के बीएमओ को क्लेम बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन इस पर जवाब नहीं दिया जा रहा है। इसलिए इन्हें फिर नोटिस दिया गया है।
चारों ब्लॉक के बीएमएमओ को नोटिस जारी कर शून्य क्लेम पर जवाब मांगा गया है। इससे पहले भी कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन जवाब नहीं मिला। अब संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।