नईदिल्ली / केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों को मंजूरी दे दी गई है। नियुक्तियों की प्रक्रिया को लेकर कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच लंबी खींचतान के बीच यह तय हुआ है। शीर्ष अदालत के कठिन सवालों का सामना करते हुए, केंद्र ने एक दिन पहले वादा किया था कि उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पदोन्नति के लिए कॉलेजियम के रूप में जाने जाने वाले न्यायाधीशों के पैनल की लंबित सिफारिशों की घोषणा रविवार तक की जाएगी। जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एएस ओका की पीठ ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिशों को मंजूरी देने में देरी पर नाराजगी जताते हुए इसे “बहुत गंभीर मुद्दा” बताया था और चेतावनी दी थी कि इस मामले में किसी भी तरह की देरी का परिणाम प्रशासनिक और न्यायिक दोनों हो सकता है। दो याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि पांच जजों की नियुक्ति का वारंट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
ये हैं 5 जजों के नाम
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के लिए जिन 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्तियों को मंजूरी दी है, उनके नाम इस प्रकार हैं। पंकज मिथल (राजस्थान एचसी मुख्य न्यायाधीश), संजय करोल (पटना एचसी मुख्य न्यायाधीश), पीवी संजय कुमार (मणिपुर एचसी मुख्य न्यायाधीश), अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (पटना एचसी न्यायाधीश) और मनोज मिश्रा (इलाहाबाद) हाईकोर्ट जज)