ग्वालियर/ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर महिला जागरूकता अभियान के तहत महिला सेल नोडल अधिकारी/अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर सुश्री हिना खान के द्वारा थाना बेहट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘‘महिला चौपाल’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गइ। इस अवसर पर थाना प्रभारी बेहट उप निरीक्षक दिलीप समाधिया, स्कूल का स्टाफ सहित महिलाएं व स्कूली छात्राएं उपस्थित रहीं।
‘‘महिला चौपाल’’ के अवसर पर डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर सुश्री हिना खान द्वारा ‘‘महिला हिंसा उन्मूलन’’ जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी देकर उपस्थित महिलाओं व स्कूली छात्राओं को जागरूक किया गया तथा मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उन्हे उपस्थित महिलाओं व छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करें। कार्यक्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर ने कहा कि किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना, कामकाजी महिलाओं पर टिप्पणी करना, छात्राआंे पर बातचीत करने के लिए दबाब डालना, छेड़ाछाड़ जैसी किसी भी घटना के होने पर तत्काल पुलिस, परिजनों व शिक्षकों को सूचित करना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हिंसा व उनके साथ भेदभाव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये अनेक कानून बनाये गये हैं। इस अवसर पर उन्होने स्कूली छात्राओं को गुड़ टच और बेड टच के बारे में भी बताया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं व स्कूली छात्राओं को उनसे जुड़े कानूनों एवं साइबर अपराध के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया जाकर जागरूकता संबंधी पम्पलेट का वितरण भी किया गया।