ग्वालियर/ जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज शनिवार को हॉकी अकादमी में खेलो इंडिया के तहत प्रारंभ हुए हरियाणा विरुद्ध उत्तर प्रदेश महिला हॉकी मैच का प्रारंभ हॉकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इसके साथ ही प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने पुरुष खिलाड़ियों के हॉकी मैच को भी देखा जिसमें मध्यप्रदेश विरुद्ध उत्तर प्रदेश मैच खेला जा रहा था तथा उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस दौरान श्री सिलावट ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत ग्वालियर में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेने आए खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले इसका ध्यान रखें खेलो इंडिया के तहत किए जा रहे आयोजनों में युवाओं की नागरिकों की विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो उन्हें देखने के लिए प्रोत्साहित करें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के साथ संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।