इंचार्ज थाना प्रभारी बामौर उनि जयदीप भदौरिया द्वारा मय फोर्स नयागाँव मोड बामौर स्थित बजरंग दूध डेयरी पर मिलावट की सूचना मिलने पर मय फोर्स खाद्य विभाग की टीम के साथ डेयरी मालिक उम्र 23 साल निवासी शांति नगर बामौर के विरुद्ध कार्यवाही कर खाद्य सामग्री जप्त कर थाना हाजा पर आरोपी के विरुद्ध अपराध 79/23 धारा 420,272,273 ताहि का पंजीबद्ध किया गया एवं दुग्ध वाहन से मिश्रित दूध का नमूना लेकर सेम्पलिंग की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि जयदीप भदोरिया, सउनि एम एल गौर, सउनि किशन सिंह, सउनि अरुण कुमार शर्मा प्रआर.प्रवेन्द्र सिंह,प्रआर.राजकुमार सिंह,प्रआर.गजेन्द्र सिंह,प्रआर.राजेन्द्र सिहं,आर.भीकम, आर.विपिन,आर.मनीष शर्मा,आर.विवेक सिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही।