पुलिस थाना पोरसा/ मुखबिर सूचना पर से अप०क० 19/23 धारा 394,506 ता0हि0 11.13 एमपीडीपीके एक्ट के दो आरोपियों को अंबाह रोड सेंथरा बंबा की पुलिया के पास पोरसा से गिर कर उनके कब्जे से लूट में प्रयोग की गई एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकल जो थाना दिमनी के प्रकरण में चोरी का मसरूका है। एवं लूट का मसरूका एक मोबाईल रियलमी 9 व 2500 रूपये नगदी जप्त कर आरोपियो को गिर0 किया गया। आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में पोरसा थाना प्रभारी आरपीएस जादौन उप निरी.शिवम सिंह चौहान, उप निरी० दुर्गेश सिंह भदौरिया, उप निरी. एमएल मीर्य, उप निरी. नीलम यादव, उप निरी. रविप्रताप सिंह गुर्जर सउनि टीडीएस भदौरिया, सउनि केशव सिंह रमन,प्रआर.नीरज सिंह, आर.गोविंद भदौरिया,आर.सुभाष गुर्जर,आर.नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर.बृजेश सेंगर,आर.प्रदीप लोधी,आर धीरज की अहम भूमिका रही।