पुलिस थाना अम्बाह पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम मुरैना द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 160 किलो मावा जप्त कर सैंपलिंग की कार्यवाही की दिनांक 19/02/23 को 160 किलो मावा मो.सा. मे भरा होना पाया जो पिनाहट से मुरैना तरफ ले जाया जा रहा था संदिग्ध प्रतीत होने से उक्त मावा को पकड़कर खाद्य विभाग को सूचना दी जाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 160 किलो मावा जप्त कर सैंपलिंग की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में निरी. विनय यादव थाना प्रभारी अम्बाह, एसआई पंकज यादव, एसआई मेघा सोनी, आर.दीपक पचौरी,आर.सीताराम,आर.नरेन्द्र मौर्य, आर. अजय धाकरे ,आर.मनीष थाना अम्बाह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी किरण सैंगर व खाद्य विभाग की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।