कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुजर्मा, गरमौरा, बाल्हेराजागीर, सिंगाचौली, बिलाउआ, कटटौली, पलखिनी एवं बरौली में विकास यात्रा को किया संबोधित

 

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना सबलगढ़ जनपद की जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत सुजर्मा, गरमौरा, बाल्हेराजागीर, सिंगाचौली, बिलाउआ, कटटौली, पलखिनी एवं बरौली में विकास यात्रा पहुंची। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत सिंगाचोली में संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि ग्रामीणजन विकास यात्रा में योजनाओं का लाभ उठायें। विकास यात्रा के दौरान समस्त खंड स्तर के अधिकारी लगाये गये हैं। वे जिस गांव में विकास यात्रा पहुंचती है उस गांव में कैंप लगाकर लोगों के आवेदन प्राप्त करते हैं और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं। ग्रामीणजन विकास यात्रा का लाभ उठायें, योजनाओं को समझें, आवेदन प्रस्तुत करें, स्वाबलंबी बनें। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सबलगढ़ श्रीमती रावत, समाजसेवी श्रीमती सरला रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़, जिला पंचायत के सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम सबलगढ़ सुश्री मेघा तिवारी, जनपद सीईओ प्रजापति, गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं खंड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के लोग उपस्थित थे।

कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिलउआ का किया निरीक्षण
विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिलउआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों की संख्या कम पाई गई उन्होंने शिक्षकों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुये स्कूलों में छात्र संख्या उपस्थिति के मान से बढ़नी चाहिये। निरीक्षण के समय सीईओ जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले उपस्थित थे।
कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिलउआ में मध्यान्ह भोजन चखा
विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना और जिला सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बैठे हुये थे उस समय मध्यान्ह भोजन बच्चों द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना और जिला सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन चखकर स्वाद लिया। मध्यान्ह भोजन की कलेक्टर ने प्रशंसा की। इस अवसर पर सबलगढ़ एसडीएम सुश्री मेघा तिवारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *