अगले महीने होली समेत ये त्योहार, इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें जरूरी काम

 

मार्च 2023 की शुरुआत होने वाली है और इस महीने होली (Holi) समेत कई फेस्टिवल पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो अगले महीने का इंतजार किए बगैर इस महीने के बाकी बचे दिनों में निपटा लें. आरबीआई ने अगले महीने के लिए Bank Holiday लिस्ट जारी कर दी है. साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. RBI की वेबसाइट पर भी बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट अपडेट कर दी गई है.
मार्च में Holi समेत ये त्योहार अगले महीने रंगों का पर्व होली है. इसके अलावा गुड़ी पाड़वा / उगाडी/ पहला नवरात्र / तेलुगु नववर्ष और रामनवमी भी पड़ रहे हैं. हालांकि, त्योहार अलग-अलग राज्यों के आधार पर हैं और इसकी के मुताबिक, रिजर्व बैंक अपनी बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. ऐसे में विभिन्न त्योहारों और आयोजनों के मद्देनजर Bank Holiday अलग-अलग हो सकते हैं. इन त्योहारों के अलावा मार्च में रविवार और दूसरे चौथे शनिवार को मिलाकर कुछ 6 साप्ताहिक अवकाश भी हैं.

ऑनलाइन पूरे कर सकेंगे बैंकिंग काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *