जिला पुलिस बल मुरैना हेतु C.P.R.(Cardio- Pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित

पुलिस बल मुरैना हेतु C.P.R.(Cardio- Pulmonary Resuscitation) विगत कुछ समय में घटित कई ऐसे प्रकरण / घटनाएं, जिनके दौरान विभाग के कर्मियों द्वारा CPR उपचार प्रक्रिया दिये जाने के कारण संबंधित पीडित व्यक्ति की जीवन रक्षा हो सकी है। C.P.R. एक बहुत महत्वपूर्ण प्राथमिक उपचार प्रक्रिया है जो किसी भी घटना / दुघर्टना में पीडित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने अथवा जीवन बचाने में सहायक सिद्ध हो सकती है। पुलिस बल के अधिकारी / कर्मचारी किसी भी घटना में First Responders होते हैं और C. P. R. जैसी महत्वपूर्ण प्रारंभिक उपचार प्रक्रिया का प्रशिक्षण होने से पीडित व्यक्तियों की सहायता की जा सकती है। CPR उपचार प्रक्रिया की उपयोगिता एवं महत्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार श्री राजेश चावला अति. पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन म०प्र०,एवं डॉ. राय सिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना के मार्गदर्शन में दिनांक 25.02.2023 को जिला मुख्यालय एवं अनुभाग मुख्यालयों ( कुल 07 स्थानों) पर C. P. R. प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में क्रमशः जिला मुख्यालय मुरैना पर 310 अधिकारी / कर्मचारी, अनुभाग मुख्यालय जौरा पर 90 अधिकारी / कर्मचारी, अनुभाग मुख्यालय कैलारस पर 70 अधिकारी / कर्मचारी, अनुभाग मुख्यालय सबलगढ पर 50 अधिकारी / कर्मचारी, अनुभाग मुख्यालय बामौर पर 90 अधिकारी / कर्मचारी, अनुभाग मुख्यालय अम्बाह 60 पर अधिकारी / कर्मचारी एवं पोरसा क्षेत्रांतर्गत 50 अधिकारी / कर्मचारी इस प्रकार संपूर्ण जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम में C.P.R. कुल 720 अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. व्ही. एम. शर्मा, चिकित्सा अधिकारी निस्चेतना द्वारा बताया गया कि दुर्घटना के दौरान यदि कोई व्यक्ति घायल हो गया है एवं अचेतन अवस्था में है तो सर्वप्रथम यह देखे कि कहीं किसी अंग से रक्त का स्त्राव हो रहा है या नहीं यदि रक्त का स्त्राव हो रहा है तो सबसे पहले रक्त स्त्राव को रोकें तदोपरांत 108 के माध्यम से एम्ब्यूलेंस को सूचित करें। यदि कोई व्यक्ति अचेतना अवस्था में है तो उसकी स्वास और गर्दन के पास से पल्स चैक करें तदोपरांत दोनों हाथों से 30 बार पंप करे फिर 02 बार मुंह के माध्यम से ऑक्सीजन देंवे। डॉ राकेश शर्मा, सीएमएचओ जिला मुरैना, डॉ. अंकुर गुप्ता चिकित्सा अधिकारी मेडीसिन द्वारा पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को डमी बॉडी के माध्यम से C.P. R. उपचार प्रक्रिया का DEMO दिया गया तदोपरांत निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान थाना प्रभारी सिविल लाइन, उनि जयपाल गुर्जर थाना प्रभारी सरायछौला, कार्य प्र. आर कौशलेंद्र सिंह, आर.किशन सिंह जादौन से डमी बॉडी पर C. P. R उपचार प्रक्रिया का DEMO प्रदर्शन कराया गया. उक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षण का प्रदर्शन करने एवं प्रक्रिया को समझने एवं अन्य कर्मचारियों को समझाने के लिए 500/- रूपये के नगद ईनाम से पुस्कृत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में श्री राजेश चावला,अति पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन डॉ. राय सिंह नरवरिया,अति.पुलिस अधीक्षक,सुरेन्द्र तोमर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन थाना प्रभारी कोतवाली, कार्य निरी मंगल सिंह पपोला थाना प्रभारी दिमनी, उनि मनोज वर्दिया थाना प्रभारी माताबसैया, उनि शिवानी जादौन, थाना प्रभारी महिला थाना, सूबेदार गजेन्द्र सिंह परिहार, सूबेदार ( अ ) जय कुमार अरोरा, सूबेदार मलखान सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही आम जन, पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के परिवारजन, मीडियाकर्मी आदि भी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *