छतरपुर/ दिल को सुकून देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं,बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को रस्सी के सहारे सकुशल निकाल लिया गया। बच्ची को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर एवं एसपी सचिन शर्मा, डॉ मुकेश प्रजापति एम्बुलेंस में साथ लेकर बिजावर हॉस्पिटल पहुँचे। बच्ची के माता पिता भी साथ थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के समय कलेक्टर सन्दीप जीआर, एसपी पूरे समय मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पुलिस, जिला प्रशासन सहित पूरे रेस्क्यू टीम को बधाई दी। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची स्वस्थ है।