विषेश: शासकीय केआरजी कॉलेज ग्वालियर में आज साइबर क्राइम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री राजेश दंडोतिया एएसपी साइबर क्राइम उपस्थित थे। उन्होंने स्मार्टफोन के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम से बचाव हेतु गोल्डन रूल्स से अवगत कराते हुए मैट्रिमोनियल फ्रॉड ,जॉब फ्रॉड, सामाजिक हरासमेंट, कस्टमर केयर फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड आदि से संबंधित हो रहे क्राइम यानि साइबर अपराध की बात की तथा उनसे किस तरह से बचा जाये उन उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं तथा महाविद्यालय के शिक्षकों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया।