थाना थरेट पुलिस द्वारा अवैध रेत का परिवहन करता हुआ ट्रेक्टर ट्राली के पकड़ा

 

दतिया //दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य व एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थरेट विजय सिंह लोधी के नेतृत्व मे दिनांक 27/02/2023 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सोनालिका ट्रेक्टर मय अबैध रेत से भरी ट्राली के चोरी कर सेन्थरी नहर की तरफ जा रहा है, मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु दतिया सेवडा रोड, सेन्थरी नहर के पास पर पहुचे तो सोनलिका ट्रेक्टर रेत से भरी ट्राली के आता दिखा जिसे रोका तो ट्रेक्टर का चालक पुलिस को देख कर ट्रेक्टर को भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे घेर कर पकड़ा, ड्राइवर से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नारायन पुत्र रतिराम केवट उम्र 23 साल नि- ग्राम कन्जोली थाना थरेट का होना बताया, जिससे रेत के संबंध में रायल्टी मांगी तो नही होना बताया, बाद ट्रेक्टर, मय अबैध रेत से भरी ट्राली को जप्त कर अप. क्र. 39/23 धारा- 379,414 ipc का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया lउक्त कार्यवाही मे उनि विजय सिंह लोधी थाना प्रभारी थरेट, एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *