मुरैना /थाना सबलगढ़ को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काजोना घाटी के पास अम्बेडकर पार्क के सामने अवैध कट्टे के साथ बारदात करने की नियत से घूम रहा हैं। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उप. निरी. राजेश गर्ग को हमराही फोर्स के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए जो पुलिस टीम द्वारा काजोना घाटी से एक आरोपी को मय देशी कट्टा 315 बोर एवं दो जिंदा राउण्ड के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना वापसी पर अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं न्यायालय के आदेश पर उप जेल सबलगढ़ दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि, राजेश गर्ग प्र. आर. अजीत सिंह, आरक्षक अमर सिंह, दिलीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।