थाना गोला का मन्दिर पुलिस ने नारायण विहार कॉलोनी से चोरी गई रायफल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 

ग्वालियर /पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा थानों में लंबित नकबजनी के अपराधों में चोरी गया माल मशरूका बरामद कर आरोपियों को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रान्तर्गत नारायण विहार कालोनी से दिनांक 18.02.2023 को एक 315 बोर की रायफल चोरी हुई थी जो कि ग्राम तिलौंधा थाना सरायछोला जिला मुरैना के रहने वाले एक व्यक्ति पर पास देखी गई है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया को थाना गोले का मन्दिर की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त चोरी गई रायफल को बरामद कर आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक रामनरेश यादव के द्वारा थाना गोले का मन्दिर पुलिस की एक टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु ग्राम तिलौंधा थाना सरायछोला जिला मुरैना भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम तिलौंधा में मुखबिर के बताये हुलिया के संदिग्ध की तलाश की गई, तलाशी के दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को उसके घर के पास से पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से थाना गोले का मन्दिर क्षेत्र से चोरी गई रायफल के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त राफयल चोरी करना स्वीकार किया और पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर चोरी गई रायफल आरोपी के घर से बरामद की। थाना गोले का मन्दिर पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को थाना के अप0क्र0 123/23 धारा 380 भादवि में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

जप्त मशरूका : एक 315 बोर की रायफल।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक रामनरेश यादव, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह भदौरिया, प्र.आर. महावीर गुर्जर, उमाकांत शर्मा, आरक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *