पुलिस थाना सबलगढ़ द्वारा एक्सपायरी डेटेड खाद्य तेल का परिवहन करने बाली पिकअप वाहन को मय माल के पकड़ा

पुलिस थाना सबलगढ़  दिनांक 6/3/23 को सुबह मुखविर जरिये  सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन क्र. एमपी 31 जीए0465 जिसमें श्योपुर तरफ से सबलगढ़ की ओर एक्सपायरी डेट का खाद्य तेल भरकर आ रहा है सूचना पर स.उ.नि. राजेन्द्र विमल को मय टीम के रवाना किया गया एवं तस्दीक कराई गयी जो चैकिंग के दौरान खार नाला के पास उक्त पिकअप मिली जिसमें राइस ब्रान ऐडीबल आइल के कुल 146 पेकिट कुल बजन 1029.5 लीटर कीमती करीबन 3,00000 तीन लाख रूपये का भरे पाये गये जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी । प्रतीत हुआ कि उक्त माल कहीं होली त्यौहार की आड़ में खपाने की फिराक में तो नहीं है। मामला संदिग्ध पाया जाने से वाहन को मय माल के थाना रखाया गया। चालक से दस्तावेज तलब किये जिसने बिल मंगाकर पेश किया जो दीपक ट्रेडर्स श्योपुर के नाम से था मामला खाद्य विभाग से सम्बंधित होने से खाद्य विभाग को सूचना दी गई ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती किरण सेंगर के द्वारा माल एवं बिल का निरीक्षण किया तथा सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई । दीपक ट्रेडर्स श्योपुर के प्रोपराइटर से तस्दीक की गई जिन्होने बताया कि उक्त माल पिछले साल दीपावली के समय मंगाया गया था जिसकी एक्सपायरी डेट निकल जाने से माल वापस उसी कम्पनी LP&G OILS कम्पनी मुरैना को वापस भेजा जा रहा है। जिसे बाद सैम्पलिंग के चालक /मालिक के सुपुर्द किया गया

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि राजेन्द्र सिंह विमल प्र.आर. अजीत सिंह, आर. अतर सिंह की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *