ग्वालियर/हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक कहे जाने वाले श्री पीर साहेब राजे बाक्षर महाराज दर्वेश जी का 307वाँ तीन दिवसीय उर्स शरीफ़ महोत्सव का शुभारंभ आज दिनांक 15/03/2023 को प्रांतः बेला में मंगला आरती और झंडा वंदन के साथ शुरू हुआ। उर्स- शरीफ़ महोत्सव के पहले दिन प्रांतः बेला में पंचामृत से अभिषेक किया और तोरण बंधन व झंडा वंदन के साथ मंगला आरती का आयोजन हुआ।दोपहर की वेला में 11 ब्राह्मणों द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक किया गया, तदोपरांत पीर बाबा की महाआरती आयोजित हुई,आरती के उपरांत ब्राह्मण भोजन के साथ भंडारा प्रसादी के साथ बाबा श्री के भक्तों ने धर्म लाभ प्राप्त किया। सांध्य बेला में श्री पीर साहेब राजे बाक्षर महाराज दर्वेश जी की आरती के बाद संगीतमय सांई भजनों का आयोजन किया गया। भजनगायक श्री मनोरंजन शीरके व उनकी टीम द्वारा दी मनमोहक प्रस्तुतियों से वहां मौजूद बाबा के भक्त झूमने को मजबूर हो गए। यह सिलसिल देर रात तक चलता रहा। इस दौरन दरगाह मंदिर के गद्दी नसीन श्री संजय इतापे से भक्तों ने आर्शीवाद प्राप्त कर लाभ प्राप्त किया।