ग्वालियर / केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले और स्वच्छता के अग्रदूत संत गाडगे महाराज के नाम से प्रवेश द्वारों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा 74 लाख रूपए की राशि से मुरार से श्मशान तक की सड़क का चौड़ीकरण, डामरीकरण कार्य किया गया है। इसके साथ ही लगभग 3 करोड़ रूपए की लागत से मुरार श्मशान से इन्द्रमणि नगर तक सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण, मुरार श्मशान रोड़ पर डिवाइडर एवं रैलिंग कार्य, नवीन विद्युतीकरण और पुलिया निर्माण का कार्य किया गया है। इन कार्यों से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधायें मिल रही हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने शनिवार को नदीपार टाल पर आयोजित लोकार्पण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो महान संतों के नाम से प्रवेश द्वारों का निर्माण किया गया है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है, वहीं संत गाडगे महाराज ने स्वच्छता के क्षेत्र में अस्मरणीय कार्य किया है। देश और प्रदेश में आज महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान के माध्यम से पूरे देश में स्वच्छता की अलख जगाई है। इसके सार्थक परिणाम भी हमें देखने को मिल रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि देश में महिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहतर प्रयास प्रारंभ किया है। आने वाले दिनों में इसके सार्थक परिणाम हमारे सामने होंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको भी महिला शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। महिला सशक्त होगी और शिक्षित होगी तभी देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा पायेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता और महिला शिक्षा का संकल्प भी दिलाया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार विकास के अनेक कार्य कर रही है। मुरार क्षेत्र में ही मुरार नदी का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भी 20 करोड़ रूपए की लागत से 200 बैड का अस्पताल निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आवासहीनों को आवास के पट्टे भी उपलब्ध कराए हैं। मुरार क्षेत्र में सड़कों को बेहतर करने की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य किया गया है।
लोकार्पण समारोह में यह भी थे उपस्थित
लोकार्पण समारोह में पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह, पार्टी के वरिष्ठ श्री अशोक शर्मा, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री मधुसूदन भदौरिया, क्षेत्रीय पार्षद श्री बृजेश श्रीवास सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।