100 ट्रॉली रेत नष्ट कराया, अवैध रेत परिवहन पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे पुलिस के 100 जवान – कलेक्टर

 

चंबल रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार से राजघाट व अल्लाबेली पुलिस चौकी पर आर्ल्ड फोर्स के 50-50 जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। यह बात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने चंबल राजघाट पर सोमवार को देर रात्रि तक रेत विनिष्टिकरण की कार्यवाही के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी के कारण अब जैतपुर घाट से मशीनों से रेत का खनन व परिवहन संभव नहीं होगा। पुलिस बल की तैनाती के लिए मुरैना को पुलिस के 120 जवान अलग से मिले हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी व वनमंडल अधिकारी श्री स्वरूप दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस के 100 जवान चंबल राजघाट पर पहुंचे। वहां वनमंडल ने 8 जेसीबी मशीनों से नदी किनारे डंप किए 100 ट्रॉली से अधिक रेत को शाम 7 बजे तक नष्ट कराया। एसपी का कहना है कि मंगलवार से चंबल राजघाट व अल्लाबेली चौकी पर पुलिस के 50-50 जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे जो चंबल से रेत को खोदने व बाहर ले जाने के अपराध पर सख्ती से रोक लगाएंगे। प्रशासन, पुलिस व वनमंडल रेत पर पूरी निगरानी रखेगा। अल्लाबेली चौकी पर एक हाईपावर रेंज का कैमरा लगाया जा रहा है जो रेत वाहनों की आवाजाही पर नजर रखेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *