ग्वालियर / ग्वालियर विकास प्राधिकरण ग्वालियर का वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट में आए 23938.64 लाख रूपए एवं व्यय रूपए एवं 20975.15 लाख का बजट पारित किया गया। संभागीय आयुक्त एवं अध्यक्ष श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव पारित किया गया।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक में बजट प्रावधान के साथ-साथ अन्य विकास योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, सीईओ विकास प्राधिकरण श्री प्रदीप शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने बैठक में कहा कि विकास प्राधिकरण गैर योजना मद में भी शहर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करे। इसके लिये खेल मैदान, उद्यान, विकास के कार्य भी हाथ में लें। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत भी आवासों के निर्माण की परियोजनायें तैयार की जाएँ। स्वरोजगार योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा एंटी माफिया अभियान के तहत मुक्त कराई गई जमीन विकास प्राधिकरण को उपलब्ध हो सकती है। इसके लिये प्राधिकरण योजना तैयार कर अपना प्रस्ताव रखे।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने यह भी कहा कि विकास प्राधिकरण पर्यावरण संरक्षण के लिये एक लाख पौधे तैयार कर विकास प्राधिकरण की कॉलोनियों में निवासरत नागरिकों को उपलब्ध कराने का कार्य भी करें।
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकारण का 41.61 करोड़ का बजट पारित
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा की बोर्ड बैठक का भी आयोजन हुआ। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिये 41.61 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया।
संभागीय आयुक्त श्री सिंह ने साडा क्षेत्र में विकास योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्य और साडा क्षेत्र के विकास के लिये नई परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। साडा के सीईओ श्री किशोर कान्याल ने साडा क्षेत्र में प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।