राज्य शासन द्वारा आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के पास आहते बंद कराने के निर्णय का पालन ग्वालियर जिले में सख्ती के साथ किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने रविवार को शहर भ्रमण कर आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों के समीप स्थित बंद कराए आहतों का निरीक्षण किया। उनके साथ सहायक आबकारी आयुक्त श्री संदीप शर्मा, नगर निगम उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता एवं आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने मदिरा दुकानों के समीप पूर्व में संचालित आहतों को शासन के निर्देशानुसार सख्ती से बंद कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मदिरा दुकानों के आस-पास कोई भी व्यक्ति मदिरापान न करे, यह भी सुनिश्चित कराने के निर्देश आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने सभी दुकानों पर बोर्ड लगाकर मदिरा दुकानों के आसपास शराब न पीने की वैधानिक सूचना भी प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए।