डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान ने भारत को विश्व में सशक्त बनाया है: गोविंद सिंह राजपूत

 

भोपाल।/डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राहतगढ़ एवं सीहोरा पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये क्षेत्रवासियों को संविधान रचियता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की बधाईयां दी। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के शिल्पकार हैं जिन्होंने हर छोटी से छोटी व्यवस्था को ध्यान में रखकर संविधान बनाया बाबा साहेब के संविधान ने भारत को विश्व में सशक्त किया है आज पूरा विश्व भारत के संविधान से सीख लेता है, जहां हर जाती धर्म के लोगों को समान अधिकार दिया जाता है। हमारे संविधान ने देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोया है जहां सबके लिये एक ही कानून है जहां सबके लिये एक समान अधिकार हैं। श्री राजपूत ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विदेश में पढ़े उनके पास 34 डिग्रीयां थी और 9 भाषाओं का उन्हें ज्ञान था। देश स्वतंत्र होने के बाद व्यवस्था की बात जब आई तो सभी के पास सिर्फ डॉ. भीमराव अंबेडकर ही विकल्प थे जिन्होंने भारत को व्यवस्थित संविधान देकर खंड खंड बटे देश को अखंड राष्ट्र बनाया। श्री राजपूत ने कहा कि बाबा साहेब का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया है क्योंकि शिक्षा ही वह शस्त्र है जिससे राष्ट्र निर्माण हो सकता है। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने वाली सरकार है जिसमें सभी वर्गों के लिये समान अधिकार और योजनाऐं है जिससे सभी वर्गों के लोग लाभांवित हो रहे हैं। हमें यह गर्व की बात है कि भाजपा के शासन काल में सागर में विश्व का सबसे बड़ा संत रविदास जी का मंदिर बनाया जायेगा जिसकी लागत 100 करोड़ होगी। श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुये कहा कि हमें बाबा साहेब के सिद्धातों को आत्मसात करते हुये अपनी समाज और राष्ट्र के लिये कार्य करना है।

*सीहोरा में रविदास मंदिर, राहतगढ़ में बाबा साहेब की मूर्ति लगेगी :*

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुये कहा कि सीहोरा में संत रविदास जी का मंदिर बनाया जायेगा तथा राहतगढ़ में बाबा साहेब अंबेडकर की सुंदर मूर्ति लगाई जायेगी। क्षेत्रवासियों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कि घोषणा पर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। श्री राजपूत ने मंच पर समाज के माते तथा मुखिया का फूल मालाओं से स्वागत करते हुये सम्मान किया। इस अवसर पर अनु.जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने कहा कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने हमेशा ही हमारे समाज के लिये आगे बढ़कर कार्य किये है फिर चाहे वह मंदिर निर्माण के कार्य हों या बाबा साहेब कि मूर्ति निर्माण का कार्य हो हर जगह राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं उनके परिवार जन द्वारा हमारा सहयोग किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राय, पप्पू राय, अशोक, बलराम, तुलसीराम अहिरवार, भाजपा नेता देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, अनिल जैन, डेलन अहिरवार, रवि मंगोल्या, रघुराज, परषोत्तम, राजू अहिरवार, विजय जाटव, नेतराम, ललित अहिरवार, कमल पटैल मंडल अध्यक्ष, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र मीणा, प्रवीण गोस्वामी, विनोद कपूर, दीपक अहिरवार, नेकीराम खटीक, दयाराम, अमित राय मंडल अध्यक्ष, विनोद केशरवानी, उदय लोधी, कमल लोधी, रोहित, राजू अहिरवार, चुन्नीलाल अहिरवार, चूरामन आठिया, राजकुमार सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *