देवास जिले में आबकारी वृत्त बागली में मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम जमासिंध में आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 07 पेटी बॉम्बे व्हिस्की एवं 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन मात्रा 108 बल्क लीटर जप्त की। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 53 हजार 700 रुपए है। कार्यवाही में एक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, दिनेश भार्गव, आबकारी आरक्षक अरविंद जिनवाल शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।