जौरा में निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

 

जौरा में निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में 1 हजार 800 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवायें भी प्रदान की गई। वरिष्ठ अभिभाषक एडवोकेट स्वर्गीय कौशल कुमार माहेश्वरी की माताजी स्वर्गीय श्रीमती मोहन प्यारी देवी माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में आयोजित निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में 1 हजार 800 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई।
मंगलवार को श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित इससे स्वास्थ्य शिविर में प्रातः से ही मरीजों की भीड़ आना शुरू हो गई। शिविर में ह्रदय चिकित्सकों, अनुग्रह दुबे, श्रीमती प्रियंवदा भसीन, पुरुषोत्तम जाजू दिल्ली से आए। उन्होंने मरीजों का चैकअप किया। इसके अलावा आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. एसके गर्ग, डॉ हिमांशु कुशवाहा, ईएनटी विशेषज्ञ राहुल अग्रवाल, दंत चिकित्सक रोहित अग्रवाल, डाइटिशियन, प्रवेश गुप्ता, डॉक्टर रिछारिया सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा प्रातः 9 बजे से मरीजों की जांच प्रारंभ की गई। शिविर में ह््रदय रोग जनरल मेडिसिन किडनी मूत्र रोग हड्डी एवं चरम रोग नेत्र रोग की जांच में तो विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। इस शिविर में कैंसर बड़ी बीमारी की जांच के लिए भी कैंसर मशीन से मरीजों की जांच की गई। निःशुल्क शिविर का आयोजन श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर न्यास जौरा के संरक्षक न्यायाधिपति श्री जितेंद्र कुमार माहेश्वरी के संरक्षक में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश ग्वालियर श्री पीएन सिंह एवं जिला न्यायाधीश मुरैना श्री राजाराम सिंह थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, प्रभारी पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डॉ. रवि माहेश्वरी के अनुसार शिविर में आए सभी मरीजों की निशुल्क जांच के साथ-साथ उन्हें निशुल्क दवाएं एवं निशुल्क खाने के पैकेट भी प्रदान किए गए शिविर में उपस्थित ग्वालियर मुरैना दिल्ली से आए चिकित्सकों का शॉल श्रीफल के साथ सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *