श्री सनातन धर्म मन्दिर का स्थापना उत्सव:भगवान चक्रधर करेंगे 80 वें वर्ष में प्रवेश

श्री सनातन धर्म मन्दिर में1 मई सोमवार से दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने जानकारी देते हुए बताया 1 मई सोमवार मोहिनी एकादशी को श्री सनातन धर्म मन्दिर अपने 96 वर्ष पूर्ण कर 97वें वर्ष में प्रवेश करेगा, वहीं भगवान श्री चक्रधर 79 वर्ष पूर्ण कर 80 वें वर्ष में तथा श्री गिरिराज धरण 18 वें वर्ष में प्रवेश करेंगे।
समारोह के प्रथम दिवस प्रातः 7 बजे से भजन होंगे,9 बजे से भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराज धरण का वैदिक आचार्यों की सन्निधि में विधिविधान से पूर्णभिषेक होगा, अभिषेक के लिए गङ्गा जल के साथ सभी तीर्थों का पवित्र जल प्रयुक्त किया जायेगा।प्रातः 11 बजे अंचल के सिद्ध तपस्वी सन्त 1008 परमहँस सिद्ध श्री चूना खो महाराज एवं खनेता धाम के पूज्य महामंडलेश्वर महन्त श्री 1008श्री रामभूषण दास जी महाराज को मण्डल की परम्परानुसार श्री चक्रधर अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि प्रथम नागरिक एवं महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार होंगी। सांयकालीन सत्र में सांय 6 बजे से सभी श्रद्धालुओं भक्तों को पुष्टिमार्गीय परम्परानुरूप भगवान चक्रधर के जगमोहन में भव्य छप्पन भोग कुनवारे के दर्शन होंगे एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।
समारोह के द्वितीय दिवस 2 मई मंगलवार को भगवान श्री चक्रधर, श्री गिरिराजधरण एवं मन्दिर प्रांगण में विराजमान सभी आराध्यों के विशेष श्रृंगार दर्शन, सांयकाल 6:30 बजे से श्री खाटू श्यामजी की विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *