स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित संग्रहालयो को नया स्वरुप देने के लिये दिल्ली की कंसलटेट कंपनी ने किया संग्रहालयो का अवलोकन

ग्वालियर/ भारत सरकार के मह्त्वाकांक्षी मिशन स्मार्ट सिटी के तहत ग्वालियर शहर मे डिजीटल संग्रहालय एवं तारामंडल, अटल संग्रहालय सहीत प्रेस बिल्डिंग मे बन रहे इंड्रस्ट्रियल संग्रहालय को सैलानीयो की पहली पसंद बनाने के लिये अब इनमे कई नई सुविधाओ को जोडने के साथ इनका विस्तार किया जायेगा। इसी उद्देश्य को लेकर आज दिल्ली की एक कंसलटेंट कंपनी के तीन सदस्यीय दल ने महाराज बाडा स्थित डिजीटल संग्रहालय, अटल संग्रहालय सहीत प्रेस बिल्डिंग मे बन रहे इंड्रस्ट्रियल संग्रहालय का मुआयना किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, संबंधित कंसलटेंट एजेंसी के प्रिंसीपल आर्किटेक श्री अजय चौधरी सहीत स्मार्ट सिटी के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सदस्यो ने सीईओ स्मार्ट सिटी से चर्चा कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने जानकारी देते हुये बताया है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया गया डिजीटल संग्रहालय, अटल संग्रहालय सहीत महाराज बाडा पर स्थित प्रेस बिल्डिंग मे बनाया जाने वाला इंड्रस्ट्रियल संग्रहालय शहर के पर्यटन की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिये इन संग्रहालयो को सैलानियो की पहली पसंद बनाने के लिये और इसके कुशल संचालन के लिये व्यापक कार्य़योजना बनाई जानी है जिसके तहत इस क्षेत्र मे कार्य कर रही कुशल एजेंसियो से परामर्श लिया जा रहा है। और इसी उद्देश्य के तहत आज दिल्ली मे प्रधानमंत्री संग्रहालय सहीत देश के अन्य संग्रहालयो में आईटी औऱ कंटेंट डिज़ाइन सहित कंसलटेंट इत्यादि के कार्य को करने वाली कंपनी सस्टेनेबल अल्टरनेटिव्स के तीन सदस्यीय दल के द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित संग्रहालयो का अवलोकन किया गया था। श्रीमती माथुर ने बताया कि प्रतिनिधियो द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित संग्रहालयो को लेकर काफी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये। वही इन संग्रहालयो को और अधिक कैसे सैलानीयो के आकर्षण का केन्द्र बनाया जा सकता है इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
श्रीमती माथुर ने बताया कि इस कार्ययोजना के तहत जहाँ इन संग्रहालयो में सैलानीयो की सुविधा के लिये कैफेटेरिया, सौवेनीर शाँप का प्रावधान किया जायेगा तो वही नई गैलरियो मे आर्टिफिशियली इंटेलीजेंस का उपयोग कर सैलानीयो को प्रभावित करने वाले डिजीटल कंटेंटस का समावेश किया जायेगा। श्रीमती माथुर ने बताया कि एजेंसी द्वारा जल्द ही संग्रहालयो के विस्तार, प्रचार प्रसार, रखरखाव सहीत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर पूरी कार्ययोजना बनाकर दी जायेगी जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो की सलाह मार्गदर्शन से इस कार्य़ को किया जायेगा। इस अवसर पर सदस्यो ने स्मार्ट सिटी द्वारा किये गये अन्य हेरिटेज कार्यो का भी अवलोकन किया औऱ ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा ऐतिहासिक विरासतो के संरक्षण के लिये किये गये कार्यो की काफी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *