वार्ड 59 के केदारपुर गांव में किया आंगनबाडी केन्द्र का उद्घघाटन
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 59 के मढैया गांव एवं वार्ड 18 के कक्का विहार तिकोनिया पार्क से कैलादेवी मंदिर तक बनने वाली सी.सी. रोड निर्माण के लिए आम जनता के साथ भूमिपूजन किया। इसके साथ ही वार्ड 59 छोटी मढैया-बडी मढैया केदारपुर गांव में नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी उद्घघाटन किया। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि आप लोगों की मांग पर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है एवं नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण से महिलाओं एवं बच्चों को काफी मदद मिलेगी। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्यों को जारी रखा जायेगा। विकास कार्य निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है। हम सब का लक्ष्य क्षेत्र का विकास और प्रगति है। इसी मूल मंत्र के साथ जनसेवा करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करते रहेगें।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 59 श्रीमती सरोज हेबरन कंषाना, पार्षद वार्ड क्रमांक 18 श्रीमती रेखा त्रिपाठी, पूर्व पार्षद बलवीर तोमर, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव हेवरन कंषाना, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, राकेश गुर्जर, अतर सिंह, नबाब सिंह, बलराम सिंह, सेवा राम, सुरेश सिंह, बैजनाथ सिंह, जनरल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, परिमल सिंह, गौरव तिवारी, राजा भदौरिया, कल्लू तोमर, राजेश तोमर, रामबाबू श्रीवास, राज सिकरवार, रविन्द्र तोमर, सीताराम कुशवाह, रामशेष बघेल, गिर्राज तोमर, अमित पाण्डे, सतवीर बघेल, अशोक भदौरिया आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।