जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीयन में लगभग 108 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश सरकार की ओर से धन्यवाद जताया। उन्होंने लाड़ली बहनाओं के पंजीयन में अग्रणी रहे वार्डों के पार्षदगण एवं पंजीयन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि पंजीयन के बाद अब हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सभी लोग साझा प्रयास कर पंजीकृत सभी महिलाओं की डीबीटी व बैंक केवायसी का काम भी कराएँ। साथ ही यह ध्यान रहे कि समय से सभी महिलाओं की डीबीटी हो जाए, जिससे 10 जून को उनके खाते में सरकार द्वारा धनराशि पहुँचाई जा सके। उन्होंने मानवीय दृष्टिकोंण के साथ लाड़ली बहनाओं से संबंधित दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के लिये भी कहा।