स्व. शीतला सहाय जी द्वारा स्थापित संस्थान मानव सेवा में जुटा है – गृह मंत्री डॉ. मिश्र गृह मंत्री डॉ. मिश्र के मुख्य आतिथ्य में कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान का 52वाँ स्थापना दिवस समारोह आयोजित

 

ग्वालियर। गृह, जेल, विधि विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि स्व. शीतला सहाय जी ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिये कैंसर चिकित्सालय के रूप में जो पौधा रोपा था, वह अब पुष्पित व पल्लवित होकर मानव सेवा के प्रतिमान स्थापित कर रहा है। डॉ. मिश्र सोमवार की देर शाम आयोजित हुए कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के 52वे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। जन विकास न्यास द्वारा संचालित कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की।
समारोह में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, कैंसर चिकित्सालय के संस्थापक न्यासी श्री वीरेन्द्र गंगवाल व श्री शिवकुमार श्रीवास्तव, कैंसर चिकित्सालय के संचालक डॉ. बी आर श्रीवास्तव तथा डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. अचला सहाय शर्मा एवं कैंसर चिकित्सालय संचालन से जुड़े अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि स्व. शीतला सहाय जी द्वारा स्थापित ग्वालियर का कैंसर चिकित्सालय केवल ग्वालियर-चंबल अंचल और मध्यप्रदेश ही नहीं अन्य समीपवर्ती राज्यों के कैंसर मरीजों को नया जीवन दे रहा है। उन्होंने कहा कि हर आदमी तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती देने के लिये निजी स्वास्थ्य संस्थाओं का सहयोग भी जरूरी है।
इस अवसर पर सांसद श्री शेजवलकर ने भी विचार व्यक्त किए और स्व. शीतला सहाय जी द्वारा ग्वालियर के विकास और मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का स्मरण किया।
आरंभ में गृह मंत्री डॉ. मिश्र सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं स्व. शीतला सहाय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का उदघाटन किया। इस अवसर पर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई।
कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक डॉ. बी आर श्रीवास्तव ने स्वागत उदबोधन दिया एवं अतिथियों का स्वागत किया। कैंसर को हराकर सुखद जीवन व्यतीत कर रहे बच्चे एवं अन्य नागरिकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *