ग्वालियर । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में एक से 7 मई तक श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को डी बी सिटी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गालिब रसूल के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सहायता योजना 2015, निशुल्क विधिक सहायता, श्रमिकों के विरूद्घ अपराध प्रकोष्ठ आदि के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहायक श्रमायुक्त श्रीमती संध्या सिंह द्वारा श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं सहित न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, बाल एवं कुमार श्रम प्रतिषेध अधिनियम तथा बंधुआ मजदूर से संबधित कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में श्रम निरीक्षक श्री यतेन्द्र सिंह भदौरिया ने निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित भवन संनिर्माण एवं अन्य संनिर्माण योजना व संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन एवं लाभों के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डी बी सिटी की लीगल एडवाइजर सुश्री हिमाद्रि शर्मा सहित डीबी सिटी के अन्य कर्मचारी व श्रमिक उपस्थित रहे।