ग्वालियर। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 18 मई से 5 जून तक सात थीम पर “मिशन लाइफ” कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके तहत ग्वालियर जिले में भी पर्यावरण पर केन्द्रित जन जागृति कार्यक्रम आयोजित होगें। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस कार्य के लिए ई-गर्वनेंस मैनेजर श्री आशीष जैन को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी हैं। उन्होंने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को मिशन लाइफ के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना 17 मई तक नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारिओं को निर्देश दिए है कि रोजाना के पदीय दायित्वों एवं शासकीय कामकाज के निर्वहन के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता, ऊर्जा व पानी की बचत जैसे रचनात्मक कार्यों में भी सहभागी बने। उन्होंने शासकीय सेवकों से कहा कि हम सब छोटी-छोटी अच्छी आदतों को अपनाकर बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
मिशन लाइफ कार्यक्रम जिन सात थीम पर आधरित होगा। उनमे सेव एनर्जी, सेव वाटर, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करना, सस्टनेबल फूड सिस्टम, रिड्यूज वेस्ट, एडॉप्ट हैल्थी लाईफ व ई-वेस्ट के निस्तारण इत्यादि गतिविधियां शामिल हैं।
हर कार्यालय में हो ऊर्जा की बचत
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय के बिजली का बिल स्वयं देखें और एक पंजी संधारित करायें जिसमें हर माह बिजली की रीडिंग व बिल राशि उसमें दर्ज कराएँ। इससे सभी शासकीय सेवक बिजली बचत के लिये प्रेरित होगें। उन्होंने किसी शासकीय भवन को “रूफ टॉप सोलर एनर्जी” के मॉडल के रूप में तैयार करने पर भी बल दिया हैं।
जल स्त्रोतों को रीचार्ज करने पर जोर
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने पर्यावरण सुरक्षा व जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में अभियान बतौर हैण्डपम्प एवं जल जीवन मिशन के तहत विकसित किए गए ट्यूबवेल को रीचार्ज करने पर जोर दिया हैं। उन्होंने ग्वालियर शहर के पार्कों में स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई पद्धति से पौधों व घास की सिंचाई करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा हैं। कि सभी लोग अपने घरों की नहाने की बाल्टी को छोटा करें और दो जोड़ी कपड़ों का उपयोग कम करें, इससे आप पायेंगे कि दो माह में हर व्यक्ति 40 लीटर पानी की बचत कर सकता है।
वेस्ट से बेस्ट और वेस्ट टू वण्डर थीम पर होगा प्रमुखता से काम
पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने ग्वालियर शहर में वेस्ट (कचरे) से बेस्ट (अच्छा) और वेस्ट टू वण्डर बनाने का काम प्रमुखता से करने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिये गए हैं।
घर-घर व दफ्तर-दफ्तर से ई-वेस्ट जमा कर कराई जायेगी नीलामी
पर्यावरण सुरक्षा में बड़े बाधक बन रहे ई-वेस्ट की हर घर व हर दफ्तर में सूची तैयार करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने दिए हैं। उन्होंने कहा हैं कि टेण्डर के जरिए इस ई-वेस्ट की नीलामी कराई जायेगी।