वाट्सएप पर निजी चैट कर पाएंगे लाक, कोई नहीं कर पाएगा तांक- झांक

 

नई दिल्ली/ आइएएनएस : वाट्सएप पर निजी चैट में अब कोई भी तांक-झांक नहीं कर सकेगा। मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने निजी चैट को सुरक्षित रखने के लिए सोमवार को नए फीचर चैट लाक को शुरू करने की घोषणा की। इस फीचर की मदद से यूजर्स निजी चैट को अलग फोल्डर में रखकर पासवर्ड सेट कर सकेंगे। इस फोल्डर को केवल पासवर्ड या बायोमेट्रिक, जैसे फिंगरप्रिंट से ही एक्सेस किया जा सकेगा।

आप एक नाम या ग्रुप पर टैप करके और लाक विकल्प का चयन करके चैट को लाक कर सकेंगे। यह फीचर उन लोग के लिए उपयोगी है जिनका फोन परिवार के अन्य सदस्य भी अक्सर उपयोग करते हैं। सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल सेक्शन में जाना होग इसके बाद आपको स्क्रॉल करने के बाद नीचे चैट लॉक ऑप्शन नजर आएगा, आपको इस ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद आप लॉक दिस चैट विद फिंगरप्रिंट ऑप्शन को एनेबल करें जैसे ही आप इस ऑप्शन को ऐनेबल करेंगे, आपकी पर्सनल चैट लॉक हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *