ग्वालियर। सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने में “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” भी महती भूमिका निभा रहे हैं। ग्वालियर जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसेवा मित्र घर-घर पहुँचकर लोगों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-द्वितीय चरण का लाभ उठाने के लिये जागरूक कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को बैंक जाकर अपनी डीबीटी कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत ग्वालियर जिले में जन सेवा मित्र के रूप में चयनित 50 से अधिक युवा इस काम में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिये दीवार लेखन और स्थानीय बोली में लोक गीत व भजन इत्यादि को प्रमुखता से अपनाया है, जो काफी कारगर साबित हो रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों भितरवार विकासखंड के ग्राम इकहरा, घाटीगाँव के ग्राम ओड़पुरा, रामपुरा व सौजना तथा डबरा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को लेकर जन जागरण कार्यक्रम चलाए गए। जन सेवा मित्रों द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत उपलब्ध कराई जा रहीं 67 प्रकार की सेवाओं और सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के संबंध में ग्रामीणों को प्रमुखता से बताया गया।