जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जायेगीः डाॅ. सिकरवार

ग्वालियर। क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी है और जनता की मांग पर आगे विकास कार्य होते रहेगें। क्षेत्र का विकास, प्रगति व जनता को मूलभूत सुविधायें समय पर मिलती रहे मेरा हमेशा यही प्रयास रहा है और आगे भी रहेगा। यह बात  16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 57 में रोशनी घर रोड, विजय सतम्भ रोड, सभापति बंगले वाली रोड का डामरीकरण निर्माण के लिये भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि इस डामरीकरण रोड निर्माण से क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान होगा। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जनता की कोई भी समस्या मेरे सामने आयेगी उसे तत्परता से हल करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है। हम सब का लक्ष्य क्षेत्र का विकास और प्रगति है। इसी मूल मंत्र के साथ जनसेवा करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करते रहेगें। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवसर पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं अन्य अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और विधायक ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। भूमिपूजन कार्यक्रम में संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, क्षेत्रीय पार्षद एवं एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, अनूप शिवहरे, प्रमोद जैन, मनीश अग्रवाल, विजय बहादुर त्यागी, पार्षद सुरेन्द्र साहू, अंकित कठठ्ल, अनिल शर्मा ‘बिट्टू’, टिन्कू परिहार, ओमप्रकाश चौहान, गोविन्द थौराठ, हिमांशु कीकन आदि मौजूद रहे।
‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पद यात्राः-

16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मुरार ब्लाॅक में  वार्ड 25 के मुरार सेंट पाॅल स्कूल मुरार पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा सेंट पाॅल स्कूल से प्रारम्भ होकर रिवर व्यू काॅलोनी एवं आस-पास की पूरी बस्ती में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ एम.आई.सी. सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, हितेन्द्र यादव, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, अनिल शर्मा,रूपेश दुबे, राहुल गुर्जर, प्रतीक जैन, पूर्व पार्षद जसवंत शेजवार, श्रीमती सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, सतेन्द्र सिकरवार, बिल्ला सिकरवार, कुंती सगर, राजेश तोमर, बृजेन्द्र सिंह तोमर ‘कल्लू’, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *